Latest Updates

सिंह राशि फल 2025

leo-rashiphal-2025

1 जनवरी के दिन दशम भाव में गुरु का गोचर हो रहा है, गुरु यहीं पर रहेंगे। गुरु आपके दशम भाव को प्रभावित करेंगे। दूसरा धन भाव होता है, उसको प्रभावित करेंगे और छठा आपका लिटिगेशन रोग, ऋण, शत्रु का भाव होता है उसको प्रभावित करेंगे। शनिदेव आपकी कुंडली में इस समय सप्तम भाव से गोचर कर रहे हैं। सप्तम भाव में आपकी कुंडली में शनिदेव की अपनी राशि कुंभ आती है हालांकि शनि का गोचर छठे भाव में अच्छा होता है। शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि में हैं। अष्टम से के मुकाबले अच्छे हैं लेकिन यहां पर ज्यादा देर नहीं रहेंगे। सप्तम में आगे जाकर अष्टम में आ जाएंगे। अष्टम में आने का मतलब है कि आपकी कुंडली में यहां पर शनि की ढैया शुरू हो जाएगी। सिंह राशि के जातक हैं उनके लिए दूसरे भाव में और अष्टम में गोचर हो रहा है। राहु का अष्टम में जाना अच्छा नहीं। केतु का दूसरे भाव में जाना अच्छा नहीं होता। यह गोचर किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं था। अष्टम आयु स्थान है, यहां से राहु का गोचर भी अच्छा नहीं है। यहां पर राहु की प्लेसमेंट होना भी अच्छा नहीं होता। दूसरा धन भाव है, यहां पर केतु का गोचर वैसे ही अच्छा नहीं है। ये गोचर आपके लिए थोड़ा सा आगे जाकर न्यूट्रल होगा। 29 मई को आपकी राशि के ऊपर से केतु का गोचर शुरू हो जाएगा और सप्तम में राहु आ जाएंगे। गुरु ब्लेसिंग्स देते हैं, गुरु ब्लेसिंग्स के कारक हैं तो यहां पर पहले साढ़े महीने गुरु की ब्लेसिंग रहेगी आपके धन स्थान के ऊपर। जहां से इस समय केतु का गोचर हो रहा है वो भाव गुरु के कारण ही न्यूट्रलाइज है। गुरु यहां से हटेंगे तो केतु भी वहां से हट जाएंगे तो वो भाव आपका खाली हो जाएगा।

सबसे पहला गोचर होगा आपकी कुंडली में शनि का 29 मार्च को। शनि आपकी कुंडली में अष्टम भाव में आ जाएंगे। आप शनि की ढैया के प्रभाव में आ जाएंगे। शनि आपकी कुंडली में दो स्थानों के स्वामी बनते हैं और शनि मारक हैं। आपकी कुंडली में सिंह राशि के लिए शनि अच्छा फल नहीं करते हैं। सिंह राशि के जातकों को जब शनि की अंतदशा आती है तो वो दशा विपरीत होती है। शनि आपकी कुंडली में छठे के भी स्वामी हैं जो रोग, ऋण, शत्रु का भाव होता है। जब चंद्रमा से अष्टम में शनि आते हैं तो आपके मन को आपकी जो पोजीशन है उसको थोड़ा सा डिस्टर्ब करते हैं। यहां पर शनि की सीधी दृष्टि जाती है।

शनि जब यहां पर बैठेंगे तो दशम भाव को देखेंगे। तीसरी दृष्टि जा रही है दशम भाव के ऊपर। आपका कर्म का भाव है। जब शनि की दृष्टि किसी भाव के ऊपर पड़ती है तो उस भाव से संबंधित काम थोड़े से स्लो हो जाते हैं। 2025 में आपने कोई काम शुरू किया है वहां पर आपकी डेडलाइन के मुताबिक चीजें नहीं होंगी,  कारोबार में डिले हो सकता है। गुरु आय स्थान में है। गुरु आपकी कुंडली में सीधा पंचम भाव को देख रहे हैं। गुरु भी यहां पर देखेंगे 10वीं दृष्टि से। यदि आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो वहां पर आपको गुरु की कृपा मिलेगी।

गुरु आपकी कुंडली में पंचम भाव के स्वामी भी है। अब पंचमेश वो 11थ हाउस में आ गया है। पंचम के कारक भी गुरु होते हैं। सिंह राशि के लिए गुरु बहुत अच्छे ग्रह हैं और गुरु पंचम भाव के कारक भी होते हैं। 15 मई के बाद सिंह राशि के जातक जो संतान की एक्सपेक्टेशन कर सकते हैं। यदि संतान है तो संतान पक्ष से अच्छी खबर भी डेफिनेटली जरूर आएगी। गुरु यहां पर बैठे हैं तो एक दृष्टि जा रही है गुरु की सप्तम भाव के ऊपर। सप्तम आपके पार्टनर का भाव होता है, पार्टनरशिप में कोई भी काम करना है तो गुरु के गोचर के बाद ही करिएगा। 15 मई के बाद वो भाव गुरु के प्रभाव में आ जाएगा। पार्टनरशिप के काम के लिहाज से 15 मई के बाद का समय अच्छा है। यह भाव पार्टनर के साथ-साथ लाइफ पार्टनर का भी होता है।

जिनकी शादी नहीं है उनकी शादी हो सकती है। पार्टनर के साथ तालमेल बेटर हो सकता है। गुरु की एक दृष्टि जा रही है आपके तीसरे भाव के ऊपर। 15 मई के बाद आप जो भी  काम करेंगे पूरी डिटरमिनेशन के साथ करेंगे। भाई के पक्ष से फायदा हो सकता है, भाई की हेल्थ अच्छी रह सकती है। शनि की अष्टम ढैया वो थोड़ी सी डिस्टर्ब करने वाली थी, उसको आकर गुरु बैलेंस करेंगे। 2025 में 15 मई के बाद अब अगला गोचर आपकी कुंडली में  29 मई को होगा। राहु यहां पर अष्टम भाव में गोचर कर रहे हैं। राहु का अष्टम में गोचर अच्छा नहीं होता। चंद्रमा के ऊपर से भी राहु-केतु का गोचर अच्छा नहीं होगा। चंद्रमा के ऊपर से राहु-केतु आ जाएंगे। केतु यहां पर बैठते हैं तो पंचम को देखते हैं। गुरु भी पंचम को देख रहे हैं, पंचम एक्टिव हो गया और केतु यहां पर बैठेंगे। नाइंथ का एक्टिव होना केतु के द्वारा ये इंडिकेट करता है कि आप रिलीजियस टूरिज्म की तरफ भी जाएंगे। केतु जब चंद्रमा के ऊपर से होते हैं तो आपका स्वभाव थोड़ा सा इरिटेशन वाला जरूर हो जाएगा। ग्यारहवें भाव में गुरु बैठे हुए हैं, तो गुरु वहां पर भी एक्टिव होंगे। तीसरा, पांचवा, सातवां और ग्यारहवां आपके लिए एक्टिव रहेगा। टेंपरामेंट के ऊपर ध्यान रखना पड़ेगा। हेल्थ के लिहाज से भी चीजें ठीक हैं। पूरा साल वैसे कोई बहुत ज्यादा खराबी नहीं होने वाली है। गुरु 11वें भाव में बहुत अच्छे रिजल्ट करते हैं, आपको उसकी ब्लेसिंग्स जरूर मिलेंगी। स्वामी का शुभ गोचर में जाना आपके लिए निश्चित तौर पर अच्छा है।

शनि की ढैया से मुक्ति पाने के लिए उपाय-

ओम शनि शनिश्चराय नमः मंत्र का जाप करें।

शनिवार के दिन शनि देव को सरसों का तेल अर्पित करें।

सिंह राशि प्रेम  एवं संबंध राशिफल 2025

1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025: 2025 में स्वजनों के मध्य चाहत एवं सहयोग का माहौल बना रहेगा, जिससे उन्हें रिझाने, सहयोग देने और सहयोग पाने की परस्पर इच्छाओं की पूर्ति होने के आसार रहेंगे। ऐसे रिश्ते जो आपके दिल से जुड़े हैं, जिनका आप सम्मान करते हैं, उनमें और नजदीकियां बढ़ेंगी। फलतः एक सुखद अहसास एवं मधुर मिलन के योग घटित हो सकते हैं। वर्ष के इन महीनों में किसी खास नाते एवं रिश्तेदारी में आवा-जाही का क्रम हो सकता है, जिससे घर परिवार से जुड़े वैवाहिक एवं अन्य संबंधों में चर्चाओं का दौर रहेगा। मार्च में रिश्ते एवं नाते के मध्य आपकी प्रतिष्ठा एवं विश्वास बढ़ा

1 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025: 2025 में स्वजनों के मध्य हंसी-खुशी के पल रहेंगे, जिससे आपका मन उत्साहित रहेगा। हालांकि, वैवाहिक जीवन में साथी के साथ कुछ मतभेद और तनाव का दौर आ सकता है। मई महीने में सितारों की चाल प्रेम एवं संबंधों में पुनः खास एवं कारगर बनाने की दिशा के अनुकूल रहेगी, जिससे आपका मनोबल उच्च रहेगा। निजी संबंधों को लेकर आप उत्साहित रहेंगे और कहीं उनके साथ वांछित बाजार की ओर जा सकते हैं, जिससे वस्त्राभूषणों की खरीद होने के आसार रहेंगे। यानी छोटी-छोटी बातों को छोड़ दें तो सितारों की चाल वर्ष के इन महीनों में शुभ तथा सकारात्मक रहेगी।

1 जुलाई 2025 से 30 सितम्बर 2025: 2025 में स्वजनों के मध्य किसी खास कार्य एवं व्यापार को पूरा करने की सहमति रहेगी, जिससे आपको कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि, प्रेम संबंधों में साथी के बीच कुछ बातों में अचानक तनाव होने के आसार रहेंगे। लिहाजा, सूझबूझ को कमजोर न करें। वर्ष के अगस्त महीने में निजी संबंधों में आपसी वार्ताओं में तनाव झलक सकता है, ऐसे में एक-दूसरे से शियाकत होने के आसार रहेंगे। हालांकि, सितंबर का महीना प्रेम एवं संबंधों के लिए राहत भरा रहेगा, जिससे एक-दूसरे के प्रति चाहत एवं विश्वास उभरने के कारण संबंधों में मधुरता एवं चाहत बढ़ेगी। 

1 अक्टूबर 2025 से 31 दिसम्बर 2025: वर्ष 2025 में रिश्तेदारी में परस्पर सामंजस्य, चाहत, और विश्वास के मौके रहेंगे, जिससे संबंधित क्षेत्रों में वांछित परिणाम मिलते रहेंगे। लिहाजा, अपने स्तर पर सूझबूझ को कमजोर न करें, अन्यथा आपकी परेशानी बढ़ सकती है। क्योंकि राशि स्वामी का गोचर नवंबर महीने में ज्यादा शुभ तथा सकारात्मक नहीं रहेगा, ऐसे में आपको कुछ परेशान होना पड़ सकता है। हालांकि, दिसंबर के महीने में प्रेम संबंधों के लिए उत्साह रहेगा, और उनके साथ किसी खास स्थान का दौरा कर सकते हैं। लिहाजा, अपने स्तर पर सूझबूझ को कमजोर न करें, तो सितारों की चाल सुखद परिणामों की तरफ बढ़ाने वाली रहेगी।

व्यक्तिगत और विस्तृत कुंडली विश्लेषण के लिए कॉल: 96694 11223 

Kundliguru Youtube Channel Message on Whatsapp
जानें इष्ट देव,रुद्राक्ष, शुभ फलदायी उपाय